विपक्ष को हिम्मत है तो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाये :- तारकेश्वर सिंह
विपक्ष को हिम्मत है तो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाये :- तारकेश्वर सिंह
मशरक 25 अक्टूबर 2020 :- लोक जनशक्ति पार्टी के बनियापुर विधानसभा के प्रत्याशी तारकेश्वर सिंह ने कहा है की विपक्षी दलों को हिम्मत है तो जनता के बीच विकास का मुद्दा उठाये। बताए की उसके राजपाट में विकास के क्या कार्य हुए। ऐसा करने और कहने की विपक्ष में हिम्मत नही है क्योंकि इस पर वह बुरी तरह पिट जाएगा। यही वजह है की लगातार हैट्रिक लगाए और एक साजिश के तहत मेरा ही टिकट खरीदकर ले लाये लोग इधर- उधर की बात कर लोगों को बरगला रहे है। बनियापुर में जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। इस बार बनियापुर की किसी की बहकावे में आने वाली नही है।
उपर्युक्त बातें बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी तारकेश्वर सिंह ने आज हर घर संवाद कार्यक्रम के तहत बनियापुर प्रखंड के भिट्ठी शहाबुद्दीन एवं कामता पंचायत के सभी गांवों के जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा।
श्री सिंह ने कहा की विपक्षी दल के लोग जाति और धर्म के नाम पर बांट कर वोट हासिल करना चाहते है। लेकिन वे अपनी कोशिश में कामयाब नही होंगे।
Comments
Post a Comment