जलालपुर प्रखंड के हंसराजपुर 2 ट्रैक्टर के धक्का में 25 वर्षीय चंदन गिरी का एक्सीडेंट

सारण जलालपुर प्रखंड के हंसराजपुर 2 ट्रैक्टर के धक्का में 25 वर्षीय चंदन गिरी का एक्सीडेंट, जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आते-आते हुई उनकी मौत, बनियापुर थाना के अंतर्गत हंसराजपुर गिरी टोला के रहने वाले चंदन गिरी जो 25 वर्षीय हैं कमलेश गिरी के पुत्र चंदन गिरी को दो पुत्रीऔर दो पुत्र भी हैं बालू से लदी एक ट्रैक्टर और एक खाली ट्रैक्टर में आपस में हुई टक्कर टक्कर में चंदन गिरी की देहांत हो गई चंदन गिरी भी ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे लोगों ने हसराज पुरैनेस को जाम कर सरकार से अपने डिमांड रखें हालांकि बनियापुर सीओ थाना प्रबंधक तमाम आला अधिकारी वहां पहुंचे लोगों को समझाएं और किसी तरह जाम को हटाए।

Comments

Popular posts from this blog

मेरे साथ हुई साजिश को समय पर जनता देगी जवाब। पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह

डीएम एसपी ने राजेन्द्र स्टेडियम में 15 अगस्त की तैयारियाें का लिये जायजा।