आंखों के सामने से चोरों ने गाड़ी लेकर हुआ फरार
मनीष तिवारी (वायु सेना) का बैगनार चोरों ने लेकर भागा
✍️ *पानापुर*- पानापुर प्रखंड के धनौती गांव के मनीष तिवारी (वायु सेना) पिता दिनेश्वर तिवारी का बैगनार कार चोरों ने लेकर भाग निकला। जानकारी के मुताबिक बता दें कि कुछ लोग मोटरसाइकिल से उनके द्वार पर आए और गाड़ी की खरीद बिक्री की बात चित कर गाड़ी की चाल समझने के उद्देश्य से चाभी मांगे, और गाड़ी लेकर भाग निकले,उनकी इंतजार काफी समय तक किया गया किंतु उनलोगो के नहीं आने पर इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दिया गया। बताते चलें कि गाड़ी की पूरी कागजात उसी गाड़ी में थी।इसकी सूचना पानापुर थाना में दिया गया है हालांकि अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
Comments
Post a Comment