Posts

जलालपुर प्रखंड के हंसराजपुर 2 ट्रैक्टर के धक्का में 25 वर्षीय चंदन गिरी का एक्सीडेंट

Image
सारण जलालपुर प्रखंड के हंसराजपुर 2 ट्रैक्टर के धक्का में 25 वर्षीय चंदन गिरी का एक्सीडेंट, जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आते-आते हुई उनकी मौत, बनियापुर थाना के अंतर्गत हंसराजपुर गिरी टोला के रहने वाले चंदन गिरी जो 25 वर्षीय हैं कमलेश गिरी के पुत्र चंदन गिरी को दो पुत्रीऔर दो पुत्र भी हैं बालू से लदी एक ट्रैक्टर और एक खाली ट्रैक्टर में आपस में हुई टक्कर टक्कर में चंदन गिरी की देहांत हो गई चंदन गिरी भी ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे लोगों ने हसराज पुरैनेस को जाम कर सरकार से अपने डिमांड रखें हालांकि बनियापुर सीओ थाना प्रबंधक तमाम आला अधिकारी वहां पहुंचे लोगों को समझाएं और किसी तरह जाम को हटाए।

विपक्ष को हिम्मत है तो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाये :- तारकेश्वर सिंह

Image
विपक्ष को हिम्मत है तो विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाये :- तारकेश्वर सिंह मशरक 25 अक्टूबर 2020 :-  लोक जनशक्ति पार्टी के बनियापुर विधानसभा के प्रत्याशी तारकेश्वर सिंह ने कहा है की विपक्षी दलों को हिम्मत है तो जनता के बीच विकास का मुद्दा उठाये। बताए की उसके राजपाट में विकास के क्या कार्य हुए। ऐसा करने और कहने की विपक्ष में हिम्मत नही है  क्योंकि इस पर वह बुरी तरह पिट जाएगा। यही वजह है की लगातार हैट्रिक लगाए और एक साजिश के तहत मेरा ही टिकट खरीदकर ले लाये लोग इधर- उधर की बात कर लोगों को बरगला रहे है। बनियापुर में जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। इस बार बनियापुर की किसी की बहकावे में आने वाली नही है। उपर्युक्त बातें बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी तारकेश्वर सिंह ने आज हर घर संवाद कार्यक्रम के तहत बनियापुर प्रखंड के भिट्ठी शहाबुद्दीन एवं कामता पंचायत के सभी गांवों के जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा। श्री सिंह ने कहा की विपक्षी दल के लोग जाति और धर्म के नाम पर बांट कर वोट हासिल करना चाहते है। लेकिन वे अपनी कोशिश में कामयाब नही होंगे।  श्री सिंह के साथ हर घर संव...

मेरे साथ हुई साजिश को समय पर जनता देगी जवाब। पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह

Image
मेरे साथ हुई साजिश - साजिशकर्ता को जनता देगी समय पर जवाब: पूर्व विधायक तारकेश्वर सारण (मशरक )बनियापुर विधानसभा से भाजपा का टिकट कटने के बाद पहली बार मशरक पहुंचे पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह का महेश छपरा गांव में ग्रामीण चौपाल लगा कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि आप सभी निश्चित रहें जनता मेरा टिकट काटने में साजिश रचने वाले को समय पर जवाब देंगी। आपकों बता दें कि भाजपा ने बनियापुर विधानसभा का टिकट अपने सहयोगी भीआईपी पार्टी के खाते में दी हैं जहां भीआईपी पार्टी ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नही की हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश्वर सिंह ने कि मौके पर पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया रणबीर राज,सरोज सिंह, महेश्वर सिंह, बंगरा बीडीसी कुमारी सविता सिंह, राजेन्द्र सिंह, अजीत सिंह अधिवक्ता, रविन्द्र सिंह,मणी भूषण सिंह, रंजीत कुमार, सरोज सिंह , अशोक राय अजनबी सम्बोधित किया। मौके पर पहुंचे लोगों में टिकट कटने पर भाजपा के प्रति आक्रोश देखा गया। मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक को एकजुट होकर विधानसभा भेज...

सुशांत केस: महाराष्ट्र सरकार के वकील बोले.. फैसले के खिलाफ करेंगे अपील, कोर्ट ने कहा..पहले 35 पन्ने का जजमेंट तो पढ़िये।

Image
सुशांत केस: महाराष्ट्र सरकार के वकील बोले.. फैसले के खिलाफ करेंगे अपील, कोर्ट ने कहा..पहले 35 पन्ने का जजमेंट तो पढ़िये। दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत केस की सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच करने का आदेश दिया है. जिससे महाराष्ट्र सरकार को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि वह इसके खिलाफ अपील करेंगे. इस बात को सुनते ही कोर्ट ने कहा कि यह जजमेंट 35 पन्नों का अपील करने से पहले इसको बढ़िया से पढ़ लिजिए. कोर्ट ने साफ कर दिया यह फाइनल फैसला है. इसको आप चुनौती नहीं दे सकते हैं.  कोर्ट ने कहा कि हमने हर पहलुओं का बारीकी से अध्ययन करने के बाद फैसला सुशांत सिंह राजपूत केस का फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सुशांत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई करेगी. यही नहीं कोर्ट ने कहा कि पटना में  जो एफआईआर दर्ज की गई है वो कानून सम्मत है. ऐसे में सीबीआई जांच की सिफारिश करने का बिहार सरकार का फैसला सही है.  ये बड़ी जीत है कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत के पिता के वकील केके सिंह ने कहा कि यह फैसला सुशांत के परिवार के लिए ये बड़ी जीत है. कोर्ट ने ...

डीएम एसपी ने राजेन्द्र स्टेडियम में 15 अगस्त की तैयारियाें का लिये जायजा।

Image
सारण । छपरा जिले राजेंद्र स्टेडियम में (15 अगस्त) स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व एसपी हरिकशोर राय बुधवार को स्टेडियम का निरीक्षण किए। इस दौरान डीएम ने सफाई से लेकर समारोह में शामिल होने वाले लोगों के बैठने के लिए दो गज की दूरी का पालन करने का निर्देश दिया। समारोह में अतिथि व विशिष्ट लोगों के प्रवेश एवं निकासी के समय किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो, इसपर ध्यान देने का निर्देश दिया। नगर निगम के नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय को रास्ते एवं स्टेडियम की सफाई एवं जलनिकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम ने कार्यपालक अभियंता, भवन एवं पीएचईडी को कई जरूरी आदेश दिया। मुख्य समारोह में कोरोना को लेकर आम लोगों को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य के ²ष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों को भी आमंत्रित नहीं किया जा रहा है। समारोह में भाग लेने के लिए विशिष्ट अतिथियों को ई-आमंत्रण कार्ड दिया जा रहा है। झंडोत्तोलन के दौरान मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण फेसबुक ...

पृथ्वी दिवस पर वृक्षारोपण करते हुए मशरक जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह।

Image
पृथ्वी दिवस पर रामाधार सिंह ने कहा कि जल जीवन हरियाली एक बड़ी इच्छा से ही आएगी। 🔴 NSnews Bihar ✍️..... * मशरक * * जदयू प्रखंड कार्यालय * पर पार्टी के निर्देशानुसार फलदार वृक्षारोपण किया गया। जिसमें रामाधार सिंह ने कहा कि हम सभी पौधारोपण का संकल्प लें ताकि आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा बेहतर पर्यावरण मिले।जिस में उपस्थित मशरक प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह मसरख जदयू नेत्री सविता कुमारी सिंह , दिलीप कुमार कुशवाहा विकास कुमार, मीरा देवी एवं पार्टी के सदस्यगण उपस्थित थे।

मशरक प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने सर्प दंश से पीड़ित का हाल जाना।

Image
🔴 नमस्ते सारण न्यूज बिहार ✍️....मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत के चरिहारा गांव में बाढ़ का पानी आने से पुरे गांव में पानी घुसा हुआ है। शाम के समय में बाजार जाने के लिए जब घर से निकल कर पानी पार कर रहे थे उसी समय सर्प ने बंगरा पंचायत के B.D.C सबिता कुमारी सिंह के पिता भोला सिंह को काट लिया। उसी समय मशरक प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह , छपीया पंचायत के सरपंच सुनील सिंह, सुभाष सिंह ने डूमरी छपीया ( ग्रामपंचायत सर्प दंश हॉस्पिटल) पहुंच कर हाल जाना।