🔴 नमस्ते सारण न्यूज बिहार
✍️....मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत के चरिहारा गांव में बाढ़ का पानी आने से पुरे गांव में पानी घुसा हुआ है। शाम के समय में बाजार जाने के लिए जब घर से निकल कर पानी पार कर रहे थे उसी समय सर्प ने बंगरा पंचायत के B.D.C सबिता कुमारी सिंह के पिता भोला सिंह को काट लिया। उसी समय मशरक प्रखंड अध्यक्ष
रामाधार सिंह, छपीया पंचायत के सरपंच
सुनील सिंह, सुभाष सिंह ने डूमरी छपीया ( ग्रामपंचायत सर्प दंश हॉस्पिटल) पहुंच कर हाल जाना।
Comments
Post a Comment