तरैया: बलात्कारियों को फांसी से कम सजा मंजूर नहीं:अजय राय
🖊️....सारण।तरैया थाना छेत्र के फेनहारा गद्दी में नाबालिक के साथ अपहरण और बलात्कर के संबंध में थाना में नाबालिक द्वारा चार नामजद और तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।वही इसुआपुर प्रमुख के पति अजय राय आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। राय ने कहा कि बलात्कार के दोषियों को जनता के सामने फांसी या फिर गोली मार देनी चाहिए। बलात्कारियों के लिए जरा सी भी उदारता नहीं दिखानी चाहिए। साथ ही घटना से सबक लेते हुए सरकार से कारगर कदम उठाने की मांग की हैविदित हो कि 17 जुलाई को तरैया बाजार में वह अपनी मां के लिए दवा लेने गई थी। वापस आते वक्त बाइक पर सवार चार युवकों ने उसे अगवा कर लिया। गमछे से मुंह बांधकर उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और वहां उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता के मुताबिक जिस जगह पर उसके साथ गैंगरेप किया गया वहां पहले से तीन युवकों मौजूद थे। इसी दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया और उसे वायरल कर दिया गया।
Comments
Post a Comment